बदायूं: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बदायूं से वर्षा यादव बीजेपी की प्रत्याशी होंगी. वर्षा यादव पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4 लोगों ने आवेदन किया था. पार्टी ने काफी मंथन के बाद अध्यक्ष पद के नामांकन से ठीक एक दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:पति ने की पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज का आरोप
वर्षा का नाम आया आगे
बीजेपी कार्यालय पर नगर विकास राज्यमंत्री और जिला पंचायत चुनाव के जिला चुनाव प्रभारी महेश चंद्र गुप्ता ने जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वर्षा यादव के नाम की घोषणा की. जिले में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 51 हैं. जिसमें से बीजेपी के 17 सदस्य चुनाव जीत कर आए हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से 12 सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं. निर्दलीयों की संख्या 15 है. इसके अलावा बसपा के 6 और कांग्रेस का एक सदस्य चुनाव जीतकर आया है. ऐसे में इस चुनाव में निर्दलीयों की भूमिका अहम मानी जा रही है.
मुकाबला होगा रोमांचक
अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा कर देगी. किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए 26 सदस्यों की आवश्यकता पड़ेगी. वर्षा यादव के बीजेपी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बदायूं में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है.