बदायूं:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के आह्वान पर किसान जनजागरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कई आरोप भी लगाए. वहीं दिल्ली में पार्टी की हार पर कहा कि इसके पर कांग्रेस पार्टी मंथन करेगी.
कर्ज माफी के नाम पर भाजपा सरकार ने किसानों को छला
किसान जन जागरण अभियान में पार्टी की तरफ से यूपीसीसी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि सूबे के किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों और आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है. प्रदेश में लगातार बिजली का बिल भुगतान का दर बढ़ाया जा रहा है. कर्ज माफी के नाम पर किसानों को भाजपा सरकार ने छला है. वहीं गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान भी अभी तक सरकार ने नहीं करवाया है और न ही गन्ने का मूल्य बढ़ाया है.