बदायूं: पुलिस ने घर में अकेले निराश हताश रहने वाले बुजुर्गों के लिए सवेरा योजना की शुरुआत की है. बुजुर्गों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बदायूं पुलिस खुद समय-समय पर आकर उनका हालचाल पूछेगी. उनके सुख-दुख में उनके साथ रहेगी. अब उन्हें कहीं भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पुलिस ने ऐसे बुजुर्गों के लिए एक सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण शुरू किया है, जो सीधे पुलिस से जुड़ा रहेगा. उनके एक फोन कॉल पर पुलिस तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी.
घर पर अकेले रहने वाले बुजुर्गों का ख्याल रखेगी पुलिस
पुलिस विभाग ने जिले के बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए एक शानदार पहल की शुरुआत की है. जिसका नाम सवेरा योजना रखा गया है. जिसके तहत ऐसे बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो घर पर अकेले रहते हैं या उनकी देखभाल के लिए बच्चे उनके पास नहीं हैं. ऐसे बुजुर्गों को मदद के लिए बदायूं पुलिस हमेशा तैयार रहेगी. ऐसे बुजुर्गों को पुलिस की आपातकाल सेवा डायल 112 से जोड़ा जाएगा.