उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर यूपी सरकार सख्त, दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए जारी की ये गाइडलाइंस

दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए निर्देश दिए हैं. जिला अधिकारी ने सभी कर्मचारियों और विभागों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.

कोरोना को लेकर यूपी सरकार सख्त
कोरोना को लेकर यूपी सरकार सख्त

By

Published : Nov 20, 2020, 11:53 AM IST

बदायूं: दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए निर्देश दिए हैं. जिला अधिकारी ने सभी कर्मचारियों और विभागों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. अब से एनसीआर की तरफ से आने वाली बसों के यात्रियों की विशेष निगरानी रखी जाएगी और लक्षण मिलने पर उनकी जांच भी करवाई जाएगी.

कोरोना को लेकर यूपी सरकार सख्त
रोज आती हैं कई बसेंप्रदेश में रोजाना सैकड़ों बसे दिल्ली आती और जाती हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्रियों को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश रोडवेज प्रशासन को दिए हैं, जिससे कोरोना के मामलों को जिले में बढ़ने से रोका जा सके. प्रशासन ने एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से आने वाली बसों को चेक करने के लिए टीमें लगाई हैं. लोगों से प्रशासन द्वारा अपील भी की जा रही है कि अगर किसी यात्री में कोई लक्षण है तो वह अपना टेस्ट तत्काल करवा ले.बस स्टैंड पर तैनात की गई टीमेंजिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि आगामी ठंड के सीजन में कोविड पेशेंट बढ़ने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए हमारे यहां जो भी बसें दिल्ली से आती हैं. उन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए टीमें बस स्टैंड पर लगाई जा रही हैं और मीडिया के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि जो भी लोग दिल्ली से आए हैं और अगर उनमें लक्षण है तो वह अपना टेस्ट तत्काल करवा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details