बदायूं :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अपने तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर है. शायद ही ऐसा कोई दुर्भाग्यशाली प्रत्याशी हो जो इस बार चुनाव हारे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी को बीजेपी के लोगों ने पहले ही गोरखपुर भेज दिया है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अपने तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं आए हुए हैं. इस दौरान वह जिले की 6 विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क भी साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.
'सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की करहल से होगी ऐतिहासिक जीत, योगी जी को भाजपा वालों ने अभी से ही गोरखपुर भेजा' यह भी पढ़ें :UP Election 2022: बसपा ने चौथे चरण की 6 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, 2 सीटों पर किया फेरबदल
धर्मेंद्र यादव ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही समाजवादी सरकार आने पर अपनी नीतियों के बारे में खुलकर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय परिवर्तन की लहर है. वर्तमान सरकार की नीतियों से लोग अब ऊब चुके हैं. बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. कर्मचारी-व्यापारी हर वर्ग इस सरकार से परेशान हैं.
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाज में हाहाकार है. सभी लोग वर्तमान सरकार को बदलना चाहते हैं. दावा किया कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगा. उन्होंने कहा कि हम लोग एक तरफा जीतकर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि करहल क्षेत्र बहुत पुराना समाजवादी किला रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के वहां से चुनाव लड़ने को लेकर वहां के लोगों में बहुत उत्साह है. जीत वहां से ऐतिहासिक होगी योगी जी को बीजेपी के लोगों ने पहले ही गोरखपुर वापस भेज दिया जबकि जनता उन्हें 10 तारीख को वापस भेजने वाली थी.