उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मिट्टी के ढेर में दबा मिला अज्ञात महिला का शव - woman body recovered

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के भट्टे के पास एक महिला का शव मिट्टी के ढेर में दबा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

etv bharat
थाना अलापुर.

By

Published : Feb 1, 2020, 9:32 AM IST

बदायूं: जिले के थाना अलापुर क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के भट्टे के पास एक महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना में जांच की बात कह रही है.

मिट्टी के ढेर में मिला शव
एमएफ हाइ-वे पर पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के भट्टे पर के पास की जमीन पर ईंटों की पथाई होती है. शुक्रवार को भट्टे के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल बैट से टकराकर काफी दूर जा गिरी. जब बच्चे बॉल को तलाश कर रहे थे, तो उनकी नजर मिट्टी के एक ढेर पर पड़ी. इसी ढेर से एक महिला का पैर दिखाई देने पर बच्चे डर गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: CAA के विरोध में AMU छात्रनेता धरना स्थल पहुंचे, महिलाओं को भड़काने को लेकर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मिट्टी के ढेर से एक महिला का शव बरामद किया. महिला काले रंग की स्लैक्स और लाल रंग का स्वेटर पहने हुए है, जिसका शव कई दिनों पुराना लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details