बदायूं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचेंगे. वे जिले की सहसवान विधानसभा क्षेत्र के कस्बा इस्लामनगर में और बदायूं सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शहर में लोगों से डोर टू डोर जन संपर्क कर उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा को जीत दिलाने की अपील करेंगे. अमित शाह के आगमन और जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ेंःहरीश रावत पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले, सता रहा हार का डर
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता (District President Rajeev Kumar Gupta) ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से इस्लामनगर के केवीएम इंटर कालेज पहुंचेगे. इसके बाद इस्लामनगर रामलीला मैदान में सहसवान के भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं, अमित शाह दोपहर 1.30 बजे बदायूं शहर के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से आएंगे.यहां से गांधी ग्राउंड में सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं, शाम 4:00 बजे मोहल्ला जवाहरपुरी में सुनीती पम्प के सामने गली में घर-घर जन सम्पर्क करेंगे और भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप