उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अंडर ग्राउंड केबल की जांच अधर में लटकी, अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब - अंडर ग्राउंड केबिल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने में घोटाला सामने आया था, जिसके बाद इसमें जांच बैठाई गई थी. जांच टीम का कहना था कि कार्यदायी संस्था जांच में सहयोग नहीं कर रही है.

etv bharat
अंडर ग्राउंड केबल की जांच अधर में लटकी.

By

Published : Jan 15, 2020, 4:29 PM IST

बदायूं: जिले में अंडर ग्राउंड केबिल की जांच काफी समय से लटकी हुई है. अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने में घोटाला सामने आया था, जिसके बाद इसमें जांच बैठा दी गई थी. दिसम्बर तक जांच पूरी करनी थी, लेकिन अभी-भी जारी है.

अंडर ग्राउंड केबल की जांच अधर में लटकी.

अभी तक चल रही घोटाले की जांच

  • अंडर ग्राउंड केबिल पूरे शहर में बिछाई गई थी, लेकिन इसकी चपेट में आकर कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • कई बार लोगों के घर में भी करंट आ जाता था, जिसके बाद इसमें जांच बैठा दी गई थी.
  • जांच टीम का कहना था कि कार्यदायी संस्था जांच में सहयोग नहीं कर रही है.
  • इस वजह से जांच में दिक्कत आ रही है.
  • पूरे मामले पर एसई राजीव कुमार भी गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
  • उनका कहना है कि जांच चल रही है, अलीगढ़ में कर्फ्यू लग गया था, जिसकी वजह से कार्यदायी संस्था कुछ कागज नहीं दे पा रही थी.
  • उनका कहना है कि अब जांच तेजी से हो रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details