बदायूं: जिले में बुधवार की सुबह मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर उसावां थाना क्षेत्र शिव शक्ति पेट्रोल पंप के समीप ट्रक चालक को नींद आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया. ट्रक गाजियाबाद से लोहे के पाइप लेकर बहराइच जा रहा था. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बदायूं में चालक को नींद आने से ट्रक पलटा - बदायूं में ट्रक पलटा
यूपी के बदायूं जिले में ट्रक चालक को नींद आने से ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया, जिससे हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ जेसीबी से रेस्क्यू कर जाम खुलवाया.
हाईवे पर लोहे के पाइप से भरा ट्रक पलटने से दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर उसावां पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू कर सड़क पर फैले लोहे के पाइपों को हटावाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर वाहनों के आवागमन को शुरू कराया गया. ट्रक पलटने के बाद चालक फरार हो गया.
ट्रक के परिचालक शादाब खान ने बताया कि गाजियाबाद से लोहे के पाइप को भरकर शाहजहांपुर के रास्ते बहराइच जा रहे थे. दूसरा चालक चला रहा था, जिसको अचानक से नींद आ गई और अनियंत्रित होकर ट्रक यूपी 27 At- 1877 पलट गया.