बदायूंः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चंद रुपये की लालच में मामा ने अपने ही 6 वर्षीय भांजे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले पैसे हड़पने के लिए आरोपी ने यह साजिश रची थी.
दरअसल, फैजगंज बैहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी की रहने वाले फिदा हुसैन को प्रधानमंत्री आवास के लिए 2 लाख रुपये मिले हैं. फिदा हुसैन का पुत्र जुनेद (6) शनिवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जुनेद जब दोपहर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं नहीं मिला. इसके बाद घरवालों के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि हमने तेरे लड़के का अपहरण कर लिया है. अगर लड़का सकुशल चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये लेकर चंदौसी आ जाओ. इसके बाद जुनेद के परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें लगाकर जुनैद की बरामदगी का प्रयास किया जाने लगा. जिस नंबर से जुनैद के परिजनों को कॉल आई थी जब उसकी लोकेशन निकाली गई तो वह मोबाइल अपह्रत के पड़ोस के वजीर नाम के व्यक्ति के नाम निकला.