बदायूं:थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर में शुक्रवार को भगवा कपड़े धारणकर दूसरे समुदाय के दो युवक अजगर डालकर भीख मांग रहे थे. लोगों ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आस मोहम्मद और जीशान बताए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनीं युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:कारगिल शहीद की बहू ने ही घर में कराई लूट, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवतीपुर में एक युवक भगवा वस्त्र धारण कर गले में अजगर डाला हुआ था. जबकि, दूसरा युवक गले में झोला डालकर भीख मांग रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के वन रक्षक अशोक कुमार को दी. इन लोगों ने नवादा चौकी इंचार्ज को भी सूचना दी और सभी लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने भगवाधारी वस्त्र धारणकर गले में अजगर डालकर भीख मांग रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम आस मोहम्मद निवासी नूरपुर थाना कादरचौक और दूसरे ने जीशान निवासी नूरपुर थाना कादरचौक बताया. यह लोग अजगर का मुंह बंदकर भीख मांग रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप