बदायूं:जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गोवंश के हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र सखानू से ककराला को जा रही कच्ची रोड पर जंगल में पुलिस ने गोवंश की हत्या कर रहे 2 लोगों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलो गोवंश मांस, खाल और काटने के औजार बरामद किए थे.
पुलिस के अनुसार वह गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गौवंश की हत्या कर रहे हैं. जिसके बाद टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई. वहां चार पांच लोग बाग में दूर से दिखाई पड़े. नजदीक जाकर देखा तो एक बछड़े को जमीन पर गिरा कर बंद कर दिया गया था. मौके से पुलिस ने भूरे (33) पुत्र अली हसन मजले (40) जमालूदीन निवासी सखानू को मौके से हिरासत में ले लिया. आरोपियों के पास से गोमांस और काटने के औजार भी बरामद किये.
इसे भी पढ़ें-यूपी सरकार के तीन साल पूरे, सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां