उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली, दो घायल - badaun crime

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को उसके पड़ोसी ने गोली मार दी. घटना में पास खड़ा एक व्यक्ति भी उसी गोली से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जिला अस्पताल में घायल का हालचाल जानते सीओ

By

Published : Jul 26, 2019, 5:07 AM IST

बदायूं: जनपद के मंडी समिति में पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े चली गोली में दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी देते सीओ.

रंजिश को लेकर मारी गोली-

  • बदायूं के सिविल लाइन इलाके का है मामला.
  • बताया जा रहा है कि पीड़ित अजय रोज की तरह सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था.
  • तभी वहां पर उसका पड़ोसी संतोष पहुंच गया और उसने गोली मार दी.
  • गोली अजय और वहां खड़े दूसरे व्यक्ति को लग गयी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
  • अजय की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बरेली रेफर कर दिया गया.

अजय और संतोष दोनों मीरा सराय के रहने वाले थे और इन दोनों की पहले से रंजिश थी. आज जब अजय सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था तो संतोष ने उसे गोली मार दी. मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-जीतेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details