बदायूं :जनपद में रविवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बदायूं में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत, दो की मौत - रोड दुर्घटना
जनपद में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीन व्यक्ति घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
उघैती थाना क्षेत्र के बाला किशनपुर गांव में यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक गांव राजबरोलिया निवासी मेवाराम पुत्र खिमनी अपने 16 वर्षीय भतीजे राहुल के साथ खितौरा की साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. उस बाइक पर तीन लोग सवार थे. टक्कर लगते ही पांचों लोग उछलकर दूर जा गिरे. मेवाराम और दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.