बदायूं: जिले के थाना उसहैत क्षेत्र में गंगाजल भरने आए दो कांवड़ियों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें एटा के रहने वाले युवक के घर वालों ने लापरवाही का दावा करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा काटा.
बदायूं: गंगा नदी में नहाते वक्त दो कांवड़ियों की डूबने से मौत - उसहैत थाना क्षेत्र
यूपी के बदायूं में गंगा नदी में जल भरने गए दो कांवड़ियों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर डॉक्टर को तुरंत बुलाया गया होता, तो युवक की जान बच सकती थी.
दो कांवरियों की गंगा में डूबने से मौत.
क्या है पूरा मामला-
- मामला उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट का है.
- यहां उसावां के एक युवक देवेंद्र और एटा जिले के अलीगंज के दिव्यम की गंगा स्नान के दौरान मौत हो गई.
- उसहैत पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचने के बाद दिव्यम के घर वालों ने जिंदा होने का दावा करते हुए जमकर हंगामा किया.
- परिजनों ने सील शव को निकलवाया और अस्पताल लेकर चल दिए.
- परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने तीन घंटे तक डॉक्टर को नहीं बुलाया और न ही पंचनामा भरते वक्त डॉक्टर से पुष्टि कराई थी.
- हंगामे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गजेंद्र वर्मा को लेकर पहुंची तो युवक दिव्यम मृत निकला.
- परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते डॉक्टर को बुलाया होता, तो दिव्यम बच सकता था.
दो लोगों की डूबकर मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शव का विधिवत पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी