बदायूं:जनपद के सहसवान तहसील हवालात में बंद युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. हवालात में बंद युवक की मौत के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हावालात में बंद युवक ने खुद को निर्दोष बताते हुए तहसील प्रशासन पर गलत तरीके से बंद करने और अपने साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
हवालात में मौत से पहले का वायरल वीडियो ने उड़ाए अधिकारियों के होश.
वायरलवीडियोमें युवक के तहसील प्रशासन पर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक ने बताया है कि उसके पिता का नाम ओमपाल है, जबकि बिजली विभाग द्वारा नोटिस बृजपाल पुत्र ओमकार के नाम जारी किया गया था. इसी नोटिस के आधार पर 81 हजार 922 रुपये का जुर्माना लगाया गया. उसका यह भी कहना था कि नोटिस पर कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र की दुकान में चोरी से बिजली जलाना दर्शाया गया है. जबकि उसकी कोई दुकान नहीं है. किसी रंजिश वाले ने उसका झूठा नाम लिखा दिया.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: हवालात में युवक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
वीडियो बनाए जाने के समय तक मृतक का हवालात में आठ दिन का समय व्यतीत हो चुका था. मृतक ने वीडियो में नायब तहसीलदार और संग्रह अमीन पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए हवालात में बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है.
दो कर्मचारी निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में अनुसेवक कन्हई और रामनिवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही नायब नाजिर मदन मोहन और संग्रह अमीन आसाराम के निलंबन के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है. इसके अलावा तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार राजकुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूंः हवालात में बंद युवक की मौत के बाद राजनीति गरमाई, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव
युवक की मौत से राजनीति गरमाई
हावालात में युवक की मौत से राजनीति गरमा गई है. पूरे मामले पर राजनीतिक दल मृतक के गांव पहुंचने लगे हैं और प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते नजर आ रहे हैं. कल समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंचा. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंचे.