उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली का तार गिरने से दो की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

बदायूं में बिजली का तार गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक मासूम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

etv bharat
अलापुर थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 21, 2022, 4:09 PM IST

बदायूंः जिले में बिजली विभाग(electricity department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में रविवार को 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूटकर गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक मासूम घायल हो गया. बिजली विभाग ने लाइन को लकड़ी के डंडे पर खींचा था. हादसे के बाद गुस्साए लोगों नें बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा.

पूरा मामला अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे का है. कस्बे के वार्ड नंबर 22 में रहने वाले कैसर अली और शाकिर अली दोनो बाइक पर सवार होकर अमरूद के बाग में पानी लगाने जा रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार अचानक टूट कर उनकी बाइक के ऊपर गिर गया. इससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. साथ में एक मासूम बच्चा भी झुलस गया. घटना के बाद कस्बे के लोगों नें बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

मृतक के परिजन

पढ़ेंः घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग पर गिरा बिजली का तार, मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार लोगों नें इस लाइन को ठीक करने के लिए कहा लेकिन लाइन को ठीक करने के बजाय खानापूर्ति कर दी गयी. लाइन को लकड़ी के डंडों से बांध दिया गया. रविवार को पोल पर लगी लकड़ी का डंडा टूटने से तार गिर गया, जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस लाइन को ठीक करने के लिए कुछ दिन पहले भी बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की गयी, लेकिन उन्होंने सुविधा शुल्क मांगा था. घटना के बाद कस्बे के लोगों नें विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः ई रिक्शा चालक के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का पोल, मौके पर जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details