बदायूं: थाना उसावां क्षेत्र के अभी गांव के पास म्याऊं-दातागज मार्ग पर गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई. साथ ही अन्य बाइक पर बैठे तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बदायूं: आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक चालकों की मौत, तीन घायल - उसावां में एक्सीडेंट
बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम थाना उसावां क्षेत्र के गांव सांडी के निवासी राम भजन अपनी मोटर साइकिल से म्याऊं बाजार जा रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर सामने से बाजार करके आ रहे अनार सिंह की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर सैकडों की संख्या ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी म्याऊं चौकी इंचार्ज रणजीत बहादुर सिंह को दी.
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हादसे में तीन घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवा दिया और मृतकों के शवों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर लगभग 1 घंटे के बाद जाम खुलवाया.