बदायूं: उझानी कोतवाली क्षेत्र में पांच महीने पहले लापता हुई 3 साल की बच्ची की हत्या (Missing girl murder case) कर दी गई थी. इस मामले में बदायूं पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्यूबवेल के बोरवेल के अंदर से बच्ची का शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएसपी घटना के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि 3 मई 2022 को एक 3 साल की बच्ची गांव से गायब हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की. जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गांव के ही प्रदीप पुत्र गोवर्धन और वीरेन्द्र पुत्र लालाराम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की निशादेही पर पुलिस ने ट्यूबवेल के बोरवेल से बच्ची की हड्डियां और कपड़े प्लास्टिक के बोरे में बरामद की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण का पता लग पाएगा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्त प्रदीप और वीरेंद्र आपस में साढू हैं.