उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को मिल रहा इलाज, डॉक्टर ने अपनाया ये तरीका - telemedicine

संपूर्ण लॉकडाउन के बाद मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बदायूं जिले में कई ऐसे डॉक्चर हैं जो घर बैठे टेलीमेडिसिन के जरिये मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को मिल रहा इलाज.
टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को मिल रहा इलाज.

By

Published : Mar 30, 2020, 8:58 PM IST

बदायूं: लॉकडाउन के बाद आम से लेकर खास सब परेशान हैं. खाद्यान, आवश्यक समाग्री लेने के लिए लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. वहीं सबसे ज्यादा उन लोगों समस्या हो रही है, जिनको किसी बीमारी के चलते अस्पताल जाना पड़ता था. हालांकि ऐसे में बदायूं के कई डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिये लोगों का इलाज कर रहे हैं.

मरीजों को नहीं होगी इलाज में दिक्कत

21 दिन के लॉकडाउन में इलाज के लिए लोग परेशान न हो, इसके लिए कई डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस तरह से अब मरीजों को समय से इलाज करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. डॉक्टर अरुण यादव टेलीमेडिसिन के जरिये मरीजों को इलाज दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह करीब 40 लोगों को टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज कर रहे हैं.

डॉक्टर अरुण यादव ने जारी किए नंबर

डॉक्टर अरुण यादव का कहना है, कि जिस दिन लॉकडाउन का ऐलान हुआ था, उसके बाद उन्होंने सोशल साइट के जरिए कहा था, जिसे भी इलाज कराने में समस्या आए, वो लोग उनके जारी किए गए फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या वीडियो कॉल के जरिए भी बात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details