बदायूं: जिला अस्पताल में 3 साल से नई इमरजेंसी बनकर तैयार है लेकिन इसमें आज तक मरीजों को इलाज शुरू नहीं हो पाया है. नई इमरजेंसी 3 साल से धूल खा रही है. जिला अस्पताल में बनी पुरानी इमरजेंसी में जगह बहुत कम है. इसमें केवल 3 लोगों के इलाज की जगह है. कई बार कई मरीज एक साथ आ जाने से मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पाता है.
बदायूं: 3 साल से धूल फांक रही नई इमरजेंसी, मरीजों को नहीं रहा इलाज
यूपी के बदायूं जिला अस्पताल में 3 साल से नई इमरजेंसी बनकर तैयार है लेकिन उसकी शुरुआत आज तक नहीं हो पाई है. इसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बदायूं जिला अस्पताल
जिला अस्पताल के सीएमएस ने नई इमरजेंसी में इलाज शुरू न हो पाने का कारण अधूरे पड़े काम को बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कार्यदायी संस्था पैटफीड से कहा तो उन्होंने काम शुरू किया लेकिन अब फिर अधूरा काम छोड़ दिया है. कई बार डीएम को भी जानकारी दी है लेकिन पैटफीड काम को पूरा नहीं कर रहे हैं. हमारी पुरानी इमरजेंसी काफी छोटी है, जिसकी वजह से जब ज्यादा संख्या में मरीज आ जाते हैं तो काफी दिक्कत होती है.