बांदा: जिले में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने शहर के मुख्य बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का पुतला भी फूंका. व्यापारियों की मांग है कि इसे भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया जाए.
बांदा: व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन - बांदा ताजा खबर
यूपी के बांदा में व्यापारी एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को बैन करने की मांग कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का पुतला फूंका.
शहर के मुख्य बाजार स्थित महेश्वरी देवी चौराहे पर दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी इकट्ठा हुए. यहां व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कंपनी को भारत में पूरी तरह से बैन करने की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.