बदायूं: जिले में अब हर 10 किलोमीटर पर शौचालय बनेंगे. ये शौचालय शहर और गांव के प्रमुख मार्ग पर बनेंगे. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. जिस ग्राम पंचायत में यह शौचालय आएंगे वो ही इसकी देख-रेख करेगी.
- अब बदायूं जिले के हर प्रमुख मार्ग पर 10 किलोमीटर के अंतर पर शौचालय बनाए जाएंगे.
- जिले में करीब 43 शौचालय बनाए जाएंगे, जिसके लिए जगह भी फाइनल हो गई है और शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.
- जिस ग्राम पंचायत में यह शौचालय आएंगे वो ही इसकी देख-रेख करेगी.
- इसका सबसे बड़ा फायदा उनको होगा, जिन गांवों में शौचालय नहीं बने हैं.