उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में दीवार गिरने से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल, अलीगढ़ रेफर - wall collapse in badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दीवार गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

तीन मजदूर घायल

By

Published : Aug 29, 2019, 12:57 PM IST

बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में कुछ मजदूर दीवार के पास खुदाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक दीवार गिर गई, जिससे तीन मजदूर दीवार के नीचे दब गए. आनन-फानन में घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दीवार गिरने से तीन मजदूर घायल.

जानिये पूरा मामला

  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए.
  • तीनों मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयास, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • ग्रामीणों का कहना है कि तीन लोग बहेड़ी पुलिया पर काम कर रहे थे.
  • अचानक से दीवार गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए.
  • सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दंपति आत्मदाह मामले में आरोपी पुलिस वालों पर FIR

दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में से दो की हालात की गंभीर बनी हुई है.
-विकल्प चौहान, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details