बदायूंः बिसौली पुलिस ने ईदगाह रोड पर बने गंवा देवत मंदिर के पास से तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई एक कार पर भाजपा लिखा है और कमल का निशान बना हुआ है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग मुख्य रूप से संभल में सक्रिय था और इनका गैंग लीडर भी संभल जिले का बताया जा रहा है.
भाजपा लिखी कार बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से एक ऑल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त सावेज निवासी बिसौली बदायूं,, अफसर निवासी संभल और शफीक अहमद निवासी बिसौली बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.