उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः कार पर बीजेपी का लोगो लगाकर घूमते थे चोर, तीन गिरफ्तार - thieves arrested with bjp wrote car

बदायूं की थाना बिसौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि ये चोर संभल जनपद से अपना नेटवर्क चलाते थे.

बदायूं में चोरी की तीन कारों के साथ तीन चोर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 20, 2019, 5:52 PM IST

बदायूंः बिसौली पुलिस ने ईदगाह रोड पर बने गंवा देवत मंदिर के पास से तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई एक कार पर भाजपा लिखा है और कमल का निशान बना हुआ है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग मुख्य रूप से संभल में सक्रिय था और इनका गैंग लीडर भी संभल जिले का बताया जा रहा है.

बदायूं में चोरी की तीन कारों के साथ तीन चोर गिरफ्तार.

भाजपा लिखी कार बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से एक ऑल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त सावेज निवासी बिसौली बदायूं,, अफसर निवासी संभल और शफीक अहमद निवासी बिसौली बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पढेंः- बदायूं: नाबालिग किशोरी को ले गया युवक, पुलिस ने किया बरामद

हमारी टीम ने चेकिंग के दौरान तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर कार चोरी करके और फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे. इनके पास से एक आल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद की गई है.
-सर्वेन्द्र कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details