बदायूं :जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत
आपको बता दें कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम श्रीपाल, नरेश और कृष्ण है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग पास के गांव में दवा लेने जा रहे थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कौशांबी डिपो की बस दिल्ली से बदायूं आ रही थी. बाइक सवार लोग सहसवान से दवा लेने दिल्ली रोड की तरफ जा रहे थे, उसी समय बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं.