बदायूं: जिले में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
महिला के साथ मारपीट कर लूटा घर
- मामला जिले के थाना सिविल लाइन के जिला अस्पताल के सामने स्थित टीचर्स कॉलोनी का है.
- टीचर्स काॅलोनी के रहने वाले सुधीर कुमार यादव ब्लाक कादरचौक के चौडेरा गांव के जीआईसी में प्रिंसिपल हैं.
- ड्यूटी जाने के लिए सुधीर सुबह ही घर से निकल गया और उनकी पत्नी मंजू यादव घर में अकेली थी.
- कुछ समय बाद तीन बदमाश आए और मंजू के घर का दरवाजा खटखटाया.
- मंजू ने जब कारण पूछा तो बदमाशों ने बताया वह कार्ड देने आए हैं.
- मंजू यादव ने घर का गेट खोला दिया वैसे ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
- बदमाशों ने मंजू को बंधक बनाकर घर में रखा नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.
- सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.