उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: प्रिंसिपल की पत्नी को बनाया बंधक, घर में की लूटपाट - robbery case

उत्तर प्रदेश के बदायूं में घर में अकेली महिला को देखकर तीन बदमाशों ने घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट की. उसके बाद बदमाशों ने घर मे रखा सारा नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.

ETV Bharat
प्रिंसिपल के घर में लूटपाट.

By

Published : Jan 20, 2020, 5:00 PM IST

बदायूं: जिले में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रिंसिपल के घर में लूटपाट.

महिला के साथ मारपीट कर लूटा घर

  • मामला जिले के थाना सिविल लाइन के जिला अस्पताल के सामने स्थित टीचर्स कॉलोनी का है.
  • टीचर्स काॅलोनी के रहने वाले सुधीर कुमार यादव ब्लाक कादरचौक के चौडेरा गांव के जीआईसी में प्रिंसिपल हैं.
  • ड्यूटी जाने के लिए सुधीर सुबह ही घर से निकल गया और उनकी पत्नी मंजू यादव घर में अकेली थी.
  • कुछ समय बाद तीन बदमाश आए और मंजू के घर का दरवाजा खटखटाया.
  • मंजू ने जब कारण पूछा तो बदमाशों ने बताया वह कार्ड देने आए हैं.
  • मंजू यादव ने घर का गेट खोला दिया वैसे ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
  • बदमाशों ने मंजू को बंधक बनाकर घर में रखा नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: घर में सो रही किशोरी को हमलावर ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

एक महिला ने बताया कि उसके साथ मारपीट और लूट की वारदात हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई और जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- विनय द्विवेदी, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details