उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुनीम से लूटः 'वे लोग बोले आरबीआई से आए हैं और 3 लाख रुपये चुरा ले गए' - Three lakh looted

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक व्यापारी के मुनीम से तीन लाख की ठगी कर ली गई. मुनीम बैंक से चेक द्वारा 6 लाख 75 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. तभी बैंक के नीचे दो युवक आये और उन्होंने कहा कि वो आरबीआई से हैं और उन्हें बैग चेक करना है.

व्यापारी के मुनीम से 3 लाख की ठगी.

By

Published : Oct 9, 2019, 10:40 PM IST

बदायूं:जिले के अलापुर थाने के इलाके के व्यापारी के मुनीम से इंडियन बैंक के सामने तीन लाख की ठगी कर ली गई. बताया जा रहा है कि मुनीम बैंक से चेक द्वारा 6 लाख 75 हजार रुपये निकाल कर जा रहा था. तभी बैंक के नीचे दो युवक आये और उन्होंने कहा कि वो आरबीआई से हैं और उन्हें बैग चेक करना है. उन्होंने बैग चेक करना शुरू कर दिया. फिर मुनीम को बैग वापस दे दिये. मुनीम जब व्यापारी के पास पहुंचा तो पैसे कम थे. वो वहां से वापस आया और पुलिस को जानकारी दी.

व्यापारी के मुनीम से 3 लाख की ठगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंच गए और बैंक में जाकर मुनीम से बातचीत की. वहीं व्यापारी का कहना है कि मुनीम ने बताया कि वो बैंक से पैसा लेकर निकल रहा था तभी दो युवक आये और उन्होंने कहा वो आरबीआई से हैं और बैग चेक करने लगे और पैसे गायब कर दिये.

इसे भी पढ़ें:- संत कबीर नगर: धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने के मामले में दस्तावेज लेखक गिरफ्तार

मुनीम से बातचीत की गई है और बैंक में मैनें खुद 3 लाख 75 हजार रुपये गिनवाए हैं. करीब 3 लाख रुपये गायब हैं. मुनीम बता नहीं पा रहा है कि पैसे कैसे गायब हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा किया जायेगा.
-जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details