बदायूं:बदायूं के मुरादाबाद हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर दिया.बताया गया कि कार शादी समारोह से लौट रही थी और उक्त हादसे में दुल्हन की मौत हो गई है तो वहीं, दूल्हा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी से बारात बिसौली इलाके के दबतोरी कस्वे में गई थी. वहां से लौटने के क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के नदवारी इलाके में ट्रक और ईको कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक, दुल्हन समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दुल्हन और चालक को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका. ये दोनों लोग बुरी तरह कार में दब गए थे.
इसे भी पढ़ें - बीएसपी सांसद अतुल राय के मामले में डीएसपी अमरेश बघेल बर्खास्त
बताया गया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरी गांव से शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर ईको कार लौट रही थी. इसी क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद हाईवे पर नदवारी गांव के नजदीक कार और ट्रक की टक्कर हो गई.