बदायूं:जिले के उसावा थाना क्षेत्र में म्याऊं हजरतपुर मार्ग पर ग्राम अहमदगंज के पास दो बाइकों की सामने से हुई टक्कर मेंं एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को म्याऊं पीएचसी पर भर्ती कराया. घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया.
एक बाइक म्याऊं की तरफ से हजरतपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी. दूसरी बाइक हजरतपुर की तरफ से म्याऊं की तरफ आ रही थी. दोनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने के दौरान मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.