उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, तीन बच्चे झुलसे - three children scorched in village nogwan

यूपी के बदायूं में छप्पर में आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल झुलसे तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

बदायूं में लगी आग.
बदायूं में लगी आग.

By

Published : Feb 4, 2021, 7:10 PM IST

बदायूंःजिले के थाना इस्लमानगर के गांव नोगवां में गुरुवार को दोपहर एक छप्पर में आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल झुलसे तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

गांव नोगवां लगी आग.

इस्लामनगर गांव के नोगवां में दोपहर को बच्चे एक घर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बिजली के तार भिड़ने से उठी चिंगारी और छप्पर पर गिर गई. इसके बाद देखते-देखते ही आग लग गई और तीन बच्चों को अपने चपेट में ले लिया. धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे 3 बच्चे हरिश्चंद (8), गौरेश (6), प्रवीण (4 ) को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी रुदायन पहुंचा. सीएचएसी में बच्चों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details