उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार में बंद तीन बच्चों का दम घुटा, एक की मौत - 3 child locked in car in para town

यूपी के बदायूं जिले में कार में बंद तीन बच्चों को दम घुट गया. जिससे एक बच्चे की कार में ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दातागंज कोतवाली.
दातागंज कोतवाली.

By

Published : May 24, 2021, 12:14 AM IST

बदायूं:जनपद के दातागंज कोतवाली के मोहल्ला परा में रविवार को कार के अंदर लॉक हो जाने से तीन बच्चों का दम घुट गया. जिससे एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बच्चों को गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

शादी समारोह में आए थे बच्चे
मोहल्ला परा में कैसर अली के घर में शादी चल रही थी और बारात शाजहांपुर जनपद के तिलहर से आई थी. शादी समारोह में कैसर अली के रिश्तेदार अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भसराले से साजिद अपने 4 वर्षीय बेटे साजिव और उनके भाई राशिद अलशिफा (5) और मन्तशाह (8) के साथ कार से विवाह में सम्मिलित होने के लिए आए थे.

यह भी पढ़ें-मां के इलाज के लिए नौनिहाल घूम-घूमकर मांग रहे चंदा

परिजनों ने जिद करने पर बच्चों को कार में बैठाया
शादी समारोह के दौरान तीनों बच्चे शैतानी करने लगे और गाड़ी में बैठने की जिद करने लगे. इसके बाद परिजन तीनों बच्चों को कार के अंदर बिठाकर कहीं चले गए. इस दौरान बच्चों ने को लॉक कर लिया या अपने आप हो गई. फिलहाल इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाई. कुछ देर बाद जब ड्राइवर ने वापस आकर देखा तो तीनों बच्चे बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में जांच की गई तो पता चला कि साजिव (4) की मौत हो चुकी थी, जबकि लड़कियों की सांसें चल रहीं थीं. इसके बाद आनन फानन में परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पहुंचे. यहां गम्भीर हालत देखते हुए डॉ. ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details