उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस लाइन में हुई जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसका मकसद मानसिक रूप से कोरोना योद्धाओं में मजबूती बनाए रखना रहा.

badaun news
डॉक्टरों ने की पुलिस जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Apr 25, 2020, 9:40 AM IST

Updated : May 28, 2020, 7:52 AM IST

बदायूं: जिले में कोरोना वायरस के 12 संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई है. लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात बदायूं पुलिस के जवानों की पुलिस लाइन में शुक्रवार को थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान एसएसपी भी मौजूद रहें, जिन्होंने कोरोना योद्धाओं को इस महामारी से बचाव के उपाय व मानसिक रूप से फिट रहने के उपाय बताए.

कोविड-19 से जंग में जिले के पुलिस जवानों का मनोबल बना रहे, इसी उद्देश्य से बदायूं पुलिस लाईन में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जवानों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के उपाय भी बताए, जिससे मुश्किल परिस्थितियों में भी कोरोना योद्धाओं का हौसला बना रहे. इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मौजूदा पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की.
Last Updated : May 28, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details