उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकब लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम - crime news of badaun

यूपी के बदायूं में चोरों ने एक घर में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर में रखे 45 हजार रुपये और अन्य सामान चुरा ले गए.

बदायूं में चोरी
बदायूं में चोरी

By

Published : Dec 22, 2020, 5:32 AM IST

बदायूं: जनपद के उसावां थाना क्षेत्र में रविवार की रात कस्बा के वार्ड संख्या 4 में चोरों ने नकब लगाकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से 45 हजार की नकदी समेत हजारों का माल समेट ले गए. पीड़ित ने घटनाक्रम की तहरीर थाने में दे दी है. पुलिस ने मौके पहुंचकर घटना के संदर्भ में छानबीन शुरू कर दी है.

रविवार की रात वार्ड संख्या चार के कल्लू पुत्र बेंचेलाल अपने खेत की रखवाली को गये थे. उनकी पत्नी और बच्चे घर पर थे. इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे की दीवार में नकब लगा दी. चोरों ने घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमें से 45 हजार की नकदी और कुछ बर्तन चोरी कर लिए. सुबह जब पीड़ित की पत्नी ने देखा तो उसके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details