बदायूं: प्रधानाचार्य के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सिविल थाना पुलिस ने 6 लाख के आभूषण और रिवाल्वर चोरी के मामले में 4 बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए चारो बदमाश आपस में दोस्त हैं. बदमाशों के पास से चोरी किये गए सोने के आभूषण, 8 हजार रुपये और चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर व कारतूस भी पुलिस ने तालाब से बरामद कर लिये है. आकाश नाम के युवक ने अपने ही फूफा के घर चोरी की साजिश रचते हुए घटना को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा करने वाली सिविल लाइन थाना पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
गहनों के साथ रिवॉल्वर भी उड़ाई
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में प्रधानाचार्य के घर में तीन अक्टूबर की रात में चोरी की वारदात हुई थी. इस घटना में चोरों ने सोने की दो कंगन, दो चेन, दो बड़े झुमके, दो छोटे झुमके, एक मांग टीका, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो कुण्डल, तीन नोज पिन समेत चांदी की एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी पायल, 33 सिक्के व 8000 रुपये नकद पर हाथ साफ किया था. इसके साथ ही चोर घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर और 9 जिंदा कारतूस भी उठा ले गए थे. पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है.