उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: प्रधानाचार्य के घर हुई चोरी का खुलासा, भतीजे ने ही की थी सेंधमारी - बदायूं में प्रधानाचार्य के घर चोरी का खुलासा

बदायूं में प्रधानाचार्य के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है. प्रधानाचार्य के भतीजे ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Badaun news
Badaun news

By

Published : Oct 8, 2020, 1:16 PM IST

बदायूं: प्रधानाचार्य के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सिविल थाना पुलिस ने 6 लाख के आभूषण और रिवाल्वर चोरी के मामले में 4 बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए चारो बदमाश आपस में दोस्त हैं. बदमाशों के पास से चोरी किये गए सोने के आभूषण, 8 हजार रुपये और चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर व कारतूस भी पुलिस ने तालाब से बरामद कर लिये है. आकाश नाम के युवक ने अपने ही फूफा के घर चोरी की साजिश रचते हुए घटना को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा करने वाली सिविल लाइन थाना पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

गहनों के साथ रिवॉल्वर भी उड़ाई

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में प्रधानाचार्य के घर में तीन अक्टूबर की रात में चोरी की वारदात हुई थी. इस घटना में चोरों ने सोने की दो कंगन, दो चेन, दो बड़े झुमके, दो छोटे झुमके, एक मांग टीका, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो कुण्डल, तीन नोज पिन समेत चांदी की एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी पायल, 33 सिक्के व 8000 रुपये नकद पर हाथ साफ किया था. इसके साथ ही चोर घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर और 9 जिंदा कारतूस भी उठा ले गए थे. पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है.

अपनों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस को शुरू से ही शक था कि घटना में कोई करीबी व्यक्ति शामिल है. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं प्रधानाचार्य के साले का ही लड़का आकाश है. दरअसल उसको पता था कि उसके फूफा प्रधानाचार्य शनिवार को ड्यूटी करने बरेली गए हुए हैं. प्रधानाचार्य की बेटी अपने मामा के घर चली गई थी. मामा के घर पहुंचने पर बेटी ने अपने ममेरे भाई को बता दिया था कि आज घर में पापा नहीं है और मम्मी दूसरी जगह रिश्तेदारी में गई हुई हैं. तभी आकाश ने साजिश रची और अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

चोरी के सामान की 100% रिकवरी

पूरी घटना पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के एक घर में 3 अक्टूबर की रात को चोरी की वारदात हुई थी. इसमें एक लाइसेंसी रिवॉल्वर तथा घर में रखे जेवरात इत्यादि चोरी किए गए थे. थाना पुलिस ने घटना का अनावरण कर लिया है. घटना में 100% सामान की रिकवरी हुई है. पुलिस टीम को मेरे द्वारा 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details