उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मानवता हुई शर्मसार, मृतक का शव ऑटो से लेकर गए परिजन

शहर के जिला अस्पताल में आग से झुलसे मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने परिजनों को शव ले जाने के लिये वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया.

शव वाहन न मिलने पर ऑटो से ले गए शव.

By

Published : Jun 3, 2019, 11:25 PM IST

बदायूं: शहर के जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के वार्ड नम्बर 16 में हरिओम नाम का मरीज को जो कि आग लगने से झुलस गया था, उसे गंभीर हालात में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने हरिओम का शव मोर्चरी में रखवा दिया था. वहीं सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, लेकिन जिला अस्पताल द्वारा शव वाहन की सुविधा न मिलने पर परिजन शव ऑटो में रखकर पोस्टमार्टम हाउस ले गए.

शव वाहन न मिलने पर ऑटो से ले गए शव.

क्या है पूरा मामला

  • जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर 16 में आग लगने से झुलसे मरीज को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया था.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई .
  • इसके अस्पताल कर्मियो ने हरिओम का शव मोर्चरी में रखवा दिया .
  • सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
  • लेकिन जिला अस्पताल द्वारा शव वाहन की सुविधा न मिलने पर परिजन शव ऑटो में रखकर ही पोस्टमार्टम हाउस ले गए.

आग लगा कर लड़का जल गया था, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद हम लोग शव को ऑटो में रखकर पोस्टमार्टम हाउस ले गए, और वहां उसका पोस्टमार्टम कराया.
- बबलू, मृतक के परिजन

अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने कहा कि मेरी जानकारी में तो ऐसा कोई मामला नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो वह गलत है और जो भी कर्मचारी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details