उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में तहसील प्रशासन ने नष्ट कराई खेत में खड़ी फसल, हटाया अवैध कब्जा - ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए खेत में खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया. पुलिस प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी दबंग कब्जा हटाने के तैयार नहीं थे.

बदायूं में तहसील प्रशासन
तहसील प्रशासन ने नष्ट कराई खेत की फसल

By

Published : Mar 19, 2020, 9:09 AM IST

बदायूं:जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम करेले में दंबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था. इन लोगों से जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए प्रशासन ने पुलिस बल को साथ लेकर अवैध कब्जे को हटवाया. इस दौरान खेत की फसल को नष्ट कराकर जमीन को अवैध कब्जे हटवाया.

तहसील प्रशासन ने नष्ट कराई खेत की फसल

गौरतलब है कि जमीन पर आठ लोगों ने कई वर्षों से अवैध कब्जे किए हुए . प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों को स्वेच्छा से कब्जा छोड़ने का कुछ समय दिया था. अवैध कब्जाधारियों द्वारा प्रशासन के आदेशों पर अमल नहीं करने पर उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया. अवैध कब्जा हटवाने के लिए कानूनगो और हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी सौंपी.

कानूनगो और लेखपाल पुलिस बल और टैक्टर के साथ अवैध जमीन पर पहुचे तथा टैक्टर चलाकर अवैध कब्जों को हटा दिया. भारी पुलिस बल को देखकर अवैध कब्जाधारियों ने कोई विरोध नहीं किया.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर आज पीएम मोदी का संबोधन, अब तक 150 से ज्यादा लोग संक्रमित

चकबंदी प्रक्रिया के दौरान ग्राम समाज की जमीन निकली थी, जिस पर अवैध कब्जा था. उसी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया.
-प्रदीप कुमार,राजस्व निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details