बदायूं:जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम करेले में दंबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था. इन लोगों से जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए प्रशासन ने पुलिस बल को साथ लेकर अवैध कब्जे को हटवाया. इस दौरान खेत की फसल को नष्ट कराकर जमीन को अवैध कब्जे हटवाया.
गौरतलब है कि जमीन पर आठ लोगों ने कई वर्षों से अवैध कब्जे किए हुए . प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों को स्वेच्छा से कब्जा छोड़ने का कुछ समय दिया था. अवैध कब्जाधारियों द्वारा प्रशासन के आदेशों पर अमल नहीं करने पर उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया. अवैध कब्जा हटवाने के लिए कानूनगो और हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी सौंपी.