उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों को कर रहा है चिन्हित - सहसवान तहसील के मस्जिद टोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज

बदायूं में प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों को कर रहा है चिन्हित. स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें निगरानी कर रही हैं. जगह जगह पुलिस का सख्त पहरा है. खाने पीने के सामान की कराई जा रही है होम डिलीवरी.

प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों को कर रहा है चिन्हित
प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों को कर रहा है चिन्हित

By

Published : Apr 9, 2020, 6:25 PM IST

बदायूं: सहसवान में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही मरीज के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है. इसके लिए सहसवान तहसील को चार जोन में बांटा गया है और स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें निगरानी कर रही हैं. जगह जगह पुलिस का सख्त पहरा है. खाने पीने के सामान की कराई जा रही है होम डिलीवरी.

प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों को कर रहा है चिन्हित

सहसवान तहसील के मस्जिद टोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद से पूरे इलाके में धारा 144 लगाकर सील कर दिया है, साथ ही उन लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग चिन्हित कर रहा है जो इस मरीज के संपर्क में थे. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं. आपको बता दें कि मुंबई का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने अन्य साथियों के साथ मस्जिद टोला इलाके की मस्जिद में 14 फरवरी से रह रहा था.

डीएम कुमार प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया की जिले से अब तक हमने 32 सेंपल भेजे थे उसमे सभी सेंपल की रिपोर्ट आ गयी है उसमे एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पॉजिटिव मरीज जिन के संपर्क में आया था उनके भी दस सेंपल भेजे गये है उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. हमने सहसवान तहसील की चारों मस्जिदों को सील कर दिया है. इलाके को सैनेटाइज करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details