उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने किया प्रेरणा ऐप का विरोध, निकाला मशाल जुलूस - sonbhadra news

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का विरोध किया. इस दौरान शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप्प का विरोध.

By

Published : Oct 10, 2019, 11:30 PM IST

बदायूं: जिले में गुरुवार को प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस में करीब 100 से ज्यादा शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों का कहना है कि सरकार पहले स्कूल में सुविधा दे, इसके बाद प्रेरणा ऐप को लागू करे तो हमें दिक्कत नहीं होगी. शिक्षकों का कहना है कि आज उन्होंने मशाल जुलूस निकाला है और नवंबर में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.

शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप्प का विरोध.

फतेहपुर में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने प्रेरणा एप्लिकेशन के विरोध में मशाल जलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. नहर कालोनी से पथर कटा चौराहा होते हुए विद्यार्थी चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और सरकार पर दमनात्मक रवैया अपना कर शिक्षकों की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

शिक्षकों ने कहा कि सरकार स्कूल में जरूरत की सुविधाएं मुहैया कराए इसके शिक्षण व्यवस्था खुद ब खुद सुधर जाएगी. शिक्षकों का कहना है कि अपनी नाकामियों को सरकार शिक्षकों पर थोप रही है, इसे हम लोग बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगें.

सोनभद्र में प्रेरणा एप मुर्दाबाद के लगे नारे

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ के आह्वाहन पर जिले के समस्त शैक्षणिक संगठन के सहयोग से प्रेरणा ऐप का विरोध किया गया. इसका नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. शिक्षकों ने कहा कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पांच शिक्षक, एक लिपिक, दो चौकीदार एवं सफाई कर्मी उपलब्ध कराया जाए. शिक्षकों का कहना है कि गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे मध्याह्न भोजन संचालन, जूता- मोजा वितरक, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण से मुक्ति प्रदान करने और ग्रामीण गरीब बच्चों को पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों को पूरा समय स्कूल में पढ़ाने देने हेतु दिए जाने की मांग को लेकर एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया.

जलूस के दौरान अध्यापकों द्वारा प्रेरणा ऐप वापस जाओ, प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. जुलूस आरटीएस क्लब राबर्ट्सगंज से होते हुए, शीतल चौराहे से बढ़ौली चौराहे पर पहुंचा, जहां पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह के संबोधन के बाद समाप्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details