उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बदायूूं समाचर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.

etv bharat
युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप.

By

Published : Jan 15, 2020, 3:33 AM IST

बदायूं:जनपद के म्याऊं ब्लाक गांव हजरतपुर से मिठाई विक्रेता 10 जनवरी से लापता हो गया. परिजनों के ढूंढने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. हजरतपुर थाना पुलिस को रविवार को रामगंगा नदी के पुल पर मिठाई विक्रेता के कपड़े शॉल, चप्पल मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया.

मिठाई विक्रेता विष्णु की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था,जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. उसके चार बच्चें हैं, जिनका पालन पोषण स्वयं ही करता था.

जानकारी देते सीओ.
इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर सीओ दातागंज एसके सिंह एसडीम कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. परंतु उनके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है.इसे भी पढ़ें:-बस्ती: CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा- देश हित में लिया गया है फैसला

बच्चों ने बताया कि पापा घर नहीं आये हैं. काफी तलाश के बाद रामगंगा के पुल पर शॉल, चप्पल मिली है. इससे यह आशंका है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हो या किसी ने डाल दिया हो. इसलिए दो दिन से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-हीरालाल,लापता स्वीट्स विक्रेता का भाई
हजरतपुर के एक व्यक्ति के शॉल और चप्पल रामगंगा के पुल पर मिले हैं. ऐसा लगता है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हैं. उसका ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-एसके सिंह,सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details