बदायूं:जनपद के म्याऊं ब्लाक गांव हजरतपुर से मिठाई विक्रेता 10 जनवरी से लापता हो गया. परिजनों के ढूंढने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. हजरतपुर थाना पुलिस को रविवार को रामगंगा नदी के पुल पर मिठाई विक्रेता के कपड़े शॉल, चप्पल मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया.
बदायूं: रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.
मिठाई विक्रेता विष्णु की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था,जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. उसके चार बच्चें हैं, जिनका पालन पोषण स्वयं ही करता था.
बच्चों ने बताया कि पापा घर नहीं आये हैं. काफी तलाश के बाद रामगंगा के पुल पर शॉल, चप्पल मिली है. इससे यह आशंका है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हो या किसी ने डाल दिया हो. इसलिए दो दिन से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-हीरालाल,लापता स्वीट्स विक्रेता का भाई
हजरतपुर के एक व्यक्ति के शॉल और चप्पल रामगंगा के पुल पर मिले हैं. ऐसा लगता है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हैं. उसका ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-एसके सिंह,सीओ