बदायूंःश्रमिक साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिले में पहुंचे बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने फरियादी महिला के साथ अभद्रता की, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि महिला स्वामी प्रसाद से गिड़गिड़ाते हुए कुछ कहती है, तभी स्वामी प्रसाद मौर्य उसे बुरी तरीके से डांटकर चल देते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य का वायरल वीडियो. साइकिल और चेक वितरण
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को बदायूं जिले के इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को साईकिलें और श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को चेक वितरण किये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम में भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य और कई नेता विधायक मौजूद रहे.
मायावती बाबा साहब के मिशन से हटीं
बंगाल चुनाव पर दिए गये मायावती के बयान कि- ममता बनर्जी के साथ गलत हो रहा है इसपर स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'बहन जी' के पास कुछ नहीं बचा है. कभी वह भाजपा की बनना चाहती हैं तो कभी ममता बनर्जी की, लेकिन आज जनता मायावती को जान चुकी है. बहन जी उत्तर प्रदेश को नही संभाल पायीं. आज मायावती का ट्विटर हेंडल राजनीति का सहारा बन गया है. जनता के बीच जाने की मायावती की हिम्मत नहीं है. उन्होने बाबा साहब के मिशन को पीछे छोड़ दिया. यही कारण है कि यह बयान-बाजी वह हताशा में कर रही हैं.
स्वामी प्रसाद का विपक्षी दलों पर निशाना. स्वामी प्रसाद का वीडियो वायरल
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने मंच से लाल टोपी पर जमकर निशाना साधा, लेकिन कार्यक्रम के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे स्वामी प्रसाद मौर्य महिला फरियादी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार की रात बदायूं जिला पूरे उत्तर प्रदेश की सियासत का गढ़ रहा. शुक्रवार को ही अखिलेश यादव ने जिले में रात्रि विश्राम किया. वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का भी यहीं पर रात्रि विश्राम कार्यक्रम था, जिसके बाद वह श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.
यह भी पढ़ेंः-किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही सरकार : अखिलेश
प्रदेश में ठोंके जा रहे हैं गुंडे-माफिया
कासगंज में किसानों की पंचायत में अखिलेश यादव के दिए गये बयान- कि आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट से योगी कों ठोंक देगी. इसके जवाब में उन्होने कहा की दोनों के ठोकने में अंतर है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, गुंडे, माफिया, अपराधी उतर प्रदेश की जनता को ठोंकते थे. आज उत्तर प्रदेश खुशहाल है आज सिर्फ उत्तर प्रदेश में वही लोग ठोंके जा रहे हैं जो अपराधी हैं माफिया हैं गुंडा हैं. कोई कितना बड़ा अपराधी हो 24 घंटे के अंदर जेल जाता है, जो लोग पुलिस महकमे पर गोलियां चलाते थे उनका एनकाउंटर हुआ है.