बदायूं:जिले में गुरुवार को स्वच्छकार महिलाओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल उनका आरोप था कि केंद्र सरकार की तरफ से अनुदान के तौर पर उनके खाते में 40 हजार रुपये आने थे, जो अभी तक नहीं आए हैं. इसी शिकायत को लेकर डीएम ऑफिस पहुंची स्वच्छकार महिलाओं ने अपना विरोध जताया .
अनुदान की राशि न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने जताया विरोध
- डीएम ऑफिस पहुंची 50 से अधिक स्वच्छकार महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन कर रही सफाई कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- केंद्र सरकार की 'स्वच्छकार विमुक्ति योजना' के तहत हर कर्मी को 40 हजार रुपये दिए जाने थे.
- केंद्र की योजना के तहत स्वच्छकारों को 6 किस्तों में यह राशि दी जानी थी.
- अनुदान राशि न मिलने से परेशान महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं.