उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: स्वच्छकार महिलाओं ने डीएम ऑफिस में किया धरना प्रदर्शन - बदायूं समाचार

यूपी के बदायूं जिले में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सफाई कर्मियों ने डीएम ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया.

etv bharat
स्वच्छकार महिलाओं ने डीएम ऑफिस में किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2020, 9:26 PM IST

बदायूं:जिले में गुरुवार को स्वच्छकार महिलाओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल उनका आरोप था कि केंद्र सरकार की तरफ से अनुदान के तौर पर उनके खाते में 40 हजार रुपये आने थे, जो अभी तक नहीं आए हैं. इसी शिकायत को लेकर डीएम ऑफिस पहुंची स्वच्छकार महिलाओं ने अपना विरोध जताया .

स्वच्छकार महिलाओं ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन.

अनुदान की राशि न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने जताया विरोध

  • डीएम ऑफिस पहुंची 50 से अधिक स्वच्छकार महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शन कर रही सफाई कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • केंद्र सरकार की 'स्वच्छकार विमुक्ति योजना' के तहत हर कर्मी को 40 हजार रुपये दिए जाने थे.
  • केंद्र की योजना के तहत स्वच्छकारों को 6 किस्तों में यह राशि दी जानी थी.
  • अनुदान राशि न मिलने से परेशान महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं.

ये भी पढ़ें: बदायूं: बारिश बनी किसानों के लिए परेशानी, आलू और सरसों की फसल को नुकसान

स्वच्छकार महिलाओं को 40 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन अभी तक किसी को पैसा नहीं मिला है. 2018 में हर ब्लॉक पर फॉर्म भरवाए गए थे, लेकिन किसी के खातों में पैसा नहीं आया है. सभी सफाई कर्मी कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर परेशान हैं.
-राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष, भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details