उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप

बदायूं के दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज पहुंचा. मरीज के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उसको कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मान कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को रेफर कर दिया है.

बदायूं में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप
बदायूं में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Mar 22, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:59 AM IST

बदायूं: लगातार कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज पहुंचा, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उसको कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मान कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को रेफर कर दिया है.
दातागंज क्षेत्र के वीरपाल पुत्र नन्हे निवासी नगरिया खनू एक सप्ताह पहले वह बिहार के छपरा जिले के ग्राम कमरौली अपने ससुराल गया था. जहां से वह चार दिन पहले घर लौटा है. तभी से उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं रही थी.

खांसी, जुखाम और सांस लेने में दिक्कत होने पर उसने दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से परामर्श ली. चिकित्सकों के परामर्श के बाद कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए हैं. जिसको लेकर डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को रेफर कर दिया है, जहां उसे आइसोलेट किया जा रहा है.

परिजन रमेश सिंह ने बताया, कि डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के लक्षण बताए हैं. जिसके बाद संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. अभी तक कोई भी वाहन ले जाने को तैयार नहीं है.


इसे भी पढ़ें:वाराणसी में सामने आया कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, 17 मार्च को दुबई से लौटा था दिल्ली

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details