बदायूं: जिले की दोनों चीनी मिलों में गन्ना पेराई का काम शुरू हो गया है. इसके लिए गन्ना सेंटरों की स्थापना करवा कर वहां तौल शुरू करवा दी गई है. हालांकि, अभी तक गन्ना किसानों का पुराना भुगतान नहीं हो पाया है.
शेखुपुर और बिसौली चीनी मिलें चालू, जल्द होगा किसानों का बकाया भुगतान - जिलाधिकारी कुमार प्रशांत
बदायूं में गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही मिलों पर किसान पहुंचने लगे हैं. हालांकि, इस बार प्रशासन ने गन्ना तौल केंद्रों की स्थापना भी की है. साथ की गन्ना पर्ची की जगह इस बार मोबाइल मैसेज की व्यवस्था की गई है.
जिले के किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर और यदु शुगर मिल बिसौली में इस साल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है. इसके लिए जिले भर में गन्ना तौल सेंटरों की स्थापना की गई है. यहां पर गन्ने की खरीद शुरू हो गई है. किसान अब अपना गन्ना लेकर चीनी मिलों और सेंटरों तक पहुंचने लगे हैं. वहीं इस बार सरकार ने कोरोना के चलते गन्ना पर्चीयों की जगह किसानों को मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा प्रदान की है. किसान के नम्बर पर एसएमएस पहुंचने के बाद उसका गन्ना चीनी मिल में तौला जाएगा. उसे किसी प्रकार की पर्ची लेने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही देर होने पर चीनी मिलों में किसानों को रात में रुकने के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा भी दी जा रही है.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि हमारे जनपद में दो चीनी मिले हैं. इनमें पेराई कार्य शुरू हो चुका है. केन सेंटर आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इसके बाद सेंटरों पर तौल भी शुरू हो चुकी है. डीएम ने कहा कि किसानों का जो पुराना बकाया है, उसका भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार यह ध्यान रखा गया है कि किसान को इस बार गन्ना लाने में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े. वहीं सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी सरकार को गया हुआ है. हालांकि इस बार मिल का विस्तारीकरण नहीं हो पाया है. हमारा प्रयास रहेगा कि अगले सीजन से पहले यह काम हो जाए.