बदायूं: विद्युत लाइन का तार टूटने से जली गन्ने की फसल - sugarcane crop burnt in badaun
उत्तर प्रदेश के बदायूं में गन्ने के एक खेत में आग लगने से 10 बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई. किसान ने बताया की फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर भी गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची.
खेत में आग लगने से गन्ने की फसल राख.
बदायूं: जनपद के बिसौली तहसील के गांव परसिया के खेत में बिजली का तार टूटने से किसान की 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची.
- जनपद के बिसौली तहसील कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में 10 बीघा गन्ने की फसल जल गई.
- गांव के रहने वाले मोहित कुमार के खेत के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है.
- लाइन में फॉल्ट हुआ और तार टूटकर खेत में गिर गया और फसल में आग लग गई.
- किसान ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर नहीं पहुंची.
- आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.