उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : दारोगा को गोली लगने की गुत्थी उलझी, SSP ने किया निलंबित - बदायूं एसएसपी

बदायूं पुलिस लाइन में तैनात दारोगा सुभाष को गोली लगने के मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दारोगा को गोली कैसे लगी. हालांकि एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है.

अस्पताल में इलाज करवाते घायल दारोगा.

By

Published : Feb 2, 2019, 2:03 PM IST

बदायूं : पुलिस लाइन में तैनात दारोगा को गोली लगने का मामला और गहराता जा रहा है. दारोगा को गोली कैसै लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है ? वहीं अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि दारोगा को गोली लगी थी. एसएसपी अशोक कुमार ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.

दरसअल, शुक्रवार रात नशे में धुत दारोगा सुभाष एक सिपाही के साथ इलाज के लिए अस्पताल आए हुए थे. दारोगा के पैर उस समय खून निकल रहा था. यह देख आनन-फानन में अस्पताल स्टाफ ने उनका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन नशे में धुत दारोगा अस्पताल स्टाफ से बत्तमीजी करते रहे और वर्दी का रौब दिखाते रहे. इलाज के दौरान दारोगा और सिपाही ने अस्पताल में गलत जानकारी दी कि वह मूसाझाग थाने में तैनात हैं, जबकि दरोगा की तैनाती पुलिस लाइन में है. वहीं दारोगा की यह करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

अस्पताल में इलाज करवाते घायल दारोगा.

अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट भी यही बता रही है कि दारोगा नशे में थे और उन्हें पैर में गोली लगी थी, लेकिन एसएसपी अशोक कुमार इसे चोट बता रहे हैं. एसएसपी का कहना है कि दारोगा को चोट लगी थी. एसएसपी ने भी यह नहीं बताया कि दरोगा को गोली कहां और कैसे लगी है. हालांकि एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए दारोगा सुभाष को निलंबित कर दिया है. दारोगा सुभाष की इस करतूत से यह सवाल उठने लगा है कि उन्होंने गलत जानकारी क्यों दी और उन्हें गोली कैसे लगी. उन्हें गोली सर्विस रिवाल्वर से लगी यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं जिले का कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि दारोगा को गोली कैसे लगी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details