बदायूं:उझानी कोतवाली इलाके में बाइक सवार ने सरेआम टेलर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हत्यारा खुद ही तमंचा लेकर कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक टेलर और छात्र में कुछ दिन पूर्व हुई आपसी कहासुनी हत्या की वजह बताई जा रही है.
- घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक की शाखा के पास की है.
- रात के समय टेलर का कार्य करने वाला शमीम उर्फ राणा अपनी बाइक से जा रहा था.
- कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के चलते उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
- जानकारी के मुताबिक हत्यारा उझानी कस्बे में ही ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है.
- छात्र का कुछ दिन पहले शमीम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
- घटना के बाद हत्यारा खुद ही कोतवाली पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.