बदायूं: कोरोना वायरस को लेकर देश में अलर्ट है. अस्पतालों में साधारण सर्दी जुकाम के मरीजों की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बदायूं मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स किए गए 300 कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि पिछले सात माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है.
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे. वे कहते हैं कि आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं मिल रहा है. वेतन की वजह से होली भी बेरंग रही. वेतन न मिलने के चलते कई परेशानियां सामने आ रही हैं. कर्मचारियों के धरने पर बैठने के कारण मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.