उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मेडिकल कॉलेज में वेतन की मांग को लेकर 300 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे हड़ताल - 300 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे हड़ताल

बदायूं मेडिकल कॉलेज में वेतन की मांग को लेकर 300 आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हे सात महीने से वेतन नहीं मिला है.

etv bharat
हड़ताल कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी.

By

Published : Mar 17, 2020, 3:14 PM IST

बदायूं: कोरोना वायरस को लेकर देश में अलर्ट है. अस्पतालों में साधारण सर्दी जुकाम के मरीजों की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बदायूं मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स किए गए 300 कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि पिछले सात माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है.

हड़ताल कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी.

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे. वे कहते हैं कि आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं मिल रहा है. वेतन की वजह से होली भी बेरंग रही. वेतन न मिलने के चलते कई परेशानियां सामने आ रही हैं. कर्मचारियों के धरने पर बैठने के कारण मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

पढ़ें:लखनऊ में नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कर्मचारियों को किसी ने गुमराह कर दिया है. कर्मचारियों के वेतन बिल ट्रेजरी को भेजे जा चुके हैं. एक-दो दिन में वहां से वेतन का भुगतान हो जाएगा और सभी को सैलरी दे दी जाएगी. इस बारे में कर्मचारियों को भी बता दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details