बदायूं:जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ वहां पर जरूरतों का सामान प्रशासन लोगों के घर तक पहुंचा रहा है. जैसे कि सब्जी , राशन और अन्य खाद्य सामग्री प्रशासन डोर टू डोर पहुंचाएगा. लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगा.
इसके लिए डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं कि वो अब लोगों के तक जरूरतों का सामान पहुंचवाने का काम करें. जिससे की लोग एक दूसरे न मिले.