उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा को नई परंपरा बताकर रोका, इमाम पर हमले की कोशिश - बदायूं में मानकपुर रोड

बदायूं में मदरसे से तिरंगा यात्रा निकालने का कुछ लोगों ने विरोध कर इमाम पर ईंट से हमला कर दिया. इसके साथ ही लाठी-डंडे से भी हमला करने की कोशिश की.

बदायूं में तिरंगा यात्रा रोकी.
बदायूं में तिरंगा यात्रा रोकी.

By

Published : Aug 15, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:00 PM IST

बदायूंःमानिकपुर रोड स्थित मदरसे से तिरंगा यात्रा निकालने का सोमवार को कुछ लोगों ने विरोध किया. आरोपियों ने इमाम पर ईंट से हमला कर दिया. तिरंगा यात्रा पर हमला की सूचना इमाम ने दी. जिस पर पीआरवी वैन पुलिस समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की. वहीं, इमाम ने पिता और उसके 3 बेटों के खिलाफ पुलिस के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने नामजद बाप-बेटों को उनके घर पर तलाशा लेकिन वह घर पर नहीं मिले.

जानकारी देते एसपी और पीड़ित.

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए मानकपुर रोड स्थित मस्जिद ए उमर और मदरसा के इमाम मो. रिजवान व बच्चें ध्वजा रोहण के बाद सुबह तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले का ही फरियाद अपने पुत्रों महताब, आफताब और शादाब के साथ मदरसा पहुंचा. फरियाद ने इमाम रिजवान से कहा कि जश्ने आजादी पर तिरंगा यात्रा एक नई परम्परा है, जिसे तुम नहीं निकाल सकते हो.

तहरीर के अनुसार जब इमाम रिजवान ने आरोपियों से कहा कि वह भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर जश्ने आजादी मनाएं. इस पर चारों बाप-बेटा खफा हो गए और इमाम पर ईंट से हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद आरोपियों ने इमाम पर लाठी-डंडा से हमला करने को तैयार हो गए. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से इमाम को बचाया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में हर घर तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी

एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि मानकपुर मस्जिद के इमाम द्वारा थाने पर एक शिकायती पत्र दिया है. उसके अनुसार 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान उनके पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने नई परंपरा डालने को लेकर उन्हें रोका. एसपी ने बताया कि पता चला है कि दोनों ही पक्ष जनपद बरेली के रहने वाले हैं. इनमें आपस में पूर्व में कुछ रंजिश चली आ रही है. तिरंगा यात्रा सकुशल संपन्न हो गई है. एफआई आर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details